Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए शनिवार को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा, जिसमें दिल्ली की सभी सात सीटें और बंगाल में जंगल महल क्षेत्र शामिल हैं.
राष्ट्रीय राजधानी के अलावा, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, हरियाणा की सभी 10 सीटों, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीटों, ओडिशा की छह सीटों, झारखंड की चार सीटों और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर भी शनिवार को मतदान हो रहा है. इसके साथ ही ओडिशा की 42 विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
जिन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है उनमें मेनका गांधी, मनोहर लाल खट्टर, महबूबा मुफ्ती, राज बब्बर, दिनेश लाल निरहुआ, धमेंद्र यादव, मनोज तिवारी समेत कई हाई-प्रोफाइल चेहरे शामिल हैं। इनके साथ ही धर्मेंद्र प्रधान, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर जैसे मंत्रियों की किस्मत भी शनिवार को ईवीएम में कैद हो जाएगी