Kangana Ranaut: 'हिमाचल से नहीं लड़ूंगी चुनाव', लोकसभा का टिकट मिलने के बाद कंगना रनौत का यही पुराना ट्वीट अब वायरल हो रहा है.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को आगामी लोकसभा 2024 चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की, जिसमें हिमाचल प्रदेश के मंडी से अभिनेत्री कंगना रनौत नाम शामिल हैं.
कंगना रनौत ने खुद भी एक पोस्ट शेयर कर मंडी से अपनी उम्मीदवारी की जानकारी शेयर की और खुशी जताई. वहीं, एक्ट्रेस का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो कभी भी हिमाचल प्रदेश से चुनाव नहीं लड़ेंगी, क्योंकि वहां न तो गरीबी है और न ही क्राइम है. उन्हें मुश्किलों भरा राज्य चाहिए काम करने के लिए है.