Loksabha Elections 2024: लगातार कमजोर हो रहे INDIA गठबंधन से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) भी किनारा करती हुई दिख रही है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी में गठबंधन के लिए अपना आखिरी दांव चल दिया है. अखिलेश यादव ने कांग्रेस को यूपी में 17 लोकसभा सीटों का ऑफर दिया है.
ये सीटों की संख्या के तौर पर समाजवादी पार्टी की ओर से आखिरी ऑफर है. बता दें कि अगर आज रात तक कांग्रेस से सीटों पर सहमति नहीं बन पाती है तो मंगलवार को अखिलेश यादव का रायबरेली में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होना मुश्किल होगा. अखिलेश यादव ने कह दिया है की सीट शेयरिंग फाइनल होने के बाद ही समाजवादी पार्टी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होगी.
वहीं, कांग्रेस यूपी में मुरादाबाद और बलिया जैसी सीट चाहती है, जिस पर अभी चर्चा जारी है. मुरादाबाद समाजवादी पार्टी की जीती हुई सीट है जबकि बलिया समाजवादी पार्टी की मजबूत सीटों में से एक है. वहीं बलिया की सीट समाजवादी पार्टी से कांग्रेस अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लिए चाहती है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi on Jay Shah: 'जय शाह को तो बैट पकड़ना भी नहीं आता...', राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान