Loksabha Election 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. दरअसल पार्टी चाहती है कि कांग्रेस का गढ़ रहे रायबरेली से कोई बड़ा चेहरा ही चुनाव मैदान में उतरे.
ये भी पढ़ें: राहुल और प्रियंका को अमेठी- रायबरेली से उतारेगी पार्टी? सस्पेंस के बीच सामने आ रहीं हैं ये खबरें
इस बीच ये भी खबर है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से चुनाव मैदान में उतर सकती हैं लेकिन प्रियंका गांधी अगर रायबरेली से चुनाव मैदान में नहीं उतरती हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रायबरेली से अपनी किस्मत आजमाएंगे.
सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी नहीं चाहती हैं कि संसद में राहुल के साथ साथ वो भी पहुंचे क्योंकि परिवारवाद के आरोप को झेल रही कांग्रेस पर एक बार फिर बीजेपी इस मुद्दे पर हमलावर हो सकती है.