Loksabha Election 2024: राजस्थान की 25 में 15 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान बीजेपी ने कर दिया है जिसमें बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल और अलवर से भूपेन्द्र यादव का नाम शामिल है.
इसके अलावा ज्यादातर बड़े नाम रिपीट किये गए हैं उसमें जोधपुर से गजेन्द्र सिंह शेखावत, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, कोटा से ओम बिरला, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी का नाम शामिल है. जिनका टिकट कटा है उसमें बाबा बालकनाथ, राहुल कास्वां शामिल हैं. दरअसल बाबा बालक नाथ विधानसभा चुनाव जीत गए थे वहीं उनकी जगह पर भूपेन्द्र यादव को टिकट दिया गया है.
बीजेपी ने 16 राज्य और 2 केन्द्र शासित प्रदेश के 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें वाराणसी से पीएम मोदी , गांधीनगर से अमित शाह, लखनऊ से राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा गया है.
BJP Lok Sabha candidates list 2024 : बीजेपी के 195 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, देखिए लिस्ट