Loksabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी से चुनाव नहीं लड़ेंगे सूत्रों के हवाले से ये खबर आई है. पार्टी ने अमेठी से प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनाव मैदान में उतरने का ऑफर दिया है लेकिन प्रियंका अमेठी से चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं वो रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें: राहुल और प्रियंका को अमेठी- रायबरेली से उतारेगी पार्टी? सस्पेंस के बीच सामने आ रहीं हैं ये खबरें
ऐसी स्थिति में कांग्रेस अमेठी से पुराने यूपी के कांग्रेस नेता किशोरी को टिकट दे सकती है. दरअसल राहुल गांधी वायनाड सीट को छोड़ना नहीं चाहते हैं. उनका मानना है कि अगर वो अमेठी से जीत गए तो वायनाड छोड़ना उनकी मजबूरी होगी और वो ऐसा नहीं चाहते.