उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ...लेकिन मोदी इनकी गालियों और धमकियों से डरने वाला नहीं है... हर भ्रष्ट पर कार्रवाई जारी रहेगी और तीसरे टर्म की शुरुआत में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार होगा...भ्रष्टाचार हर गरीब का हक छीनता है, मध्यम वर्ग का हक छीनता है और गरीब का हक, मध्यम वर्ग का हक किसी को छीनने नहीं दूंगा."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "तमिलनाडु के पास एक कच्चाथीवू द्वीप है, वो द्वीप भारत का हिस्सा था, लेकिन कांग्रेस ने उसको श्रीलंका को दे दिया। कांग्रेस, जिसके नेता देश के टुकड़े करने की बात करते हों, जो कच्चाथीवू को दे देते हों, क्या ऐसी कांग्रेस देश की रक्षा कर सकती है?"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी मेहनत करता है, मौज नहीं करता...मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है. तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब है, लोगों की कमाई नौकरी के अवसर बढ़ेंगे और गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी."
General Election 2024: कांग्रेस में शामिल हुए सांसद अजय निषाद, बीजेपी से दिया था इस्तीफा