महाराष्ट्र में EVM की पूजा करने के लिए महिला आयोग की प्रमुख और सात अन्य पर मुकदमा दर्ज किए जाने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र के बारामती लोकसभा क्षेत्र के खडकवासला खंड में एक मतदान केंद्र के अंदर EVM की कथित तौर पर 'पूजा' की गई. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर और सात अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि चाकणकर, डिप्टी सीएम अजीत पवार के नेतृत्व वाली NCP से ताल्लुक रखी हैं वहीं जिन सात अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनमें NCP (शरद पवार गुट) और शिवसेना (UBT) खेमे के एक-एक सदस्य शामिल हैं
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ''चाकणकर और अन्य लोगों ने आज (मंगलवार) सुबह सिंहगढ़ रोड इलाके में स्थित मतदान केंद्र के अधिकारी के आदेशों की अनदेखी की, अंदर गए और EVM की 'पूजा' की.'' चुनाव आयोग के एक अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 131 (मतदान केंद्रों में या उसके निकट आचरण के लिए जुर्माना और 132 (मतदान केंद्र पर कदाचार के लिए जुर्माना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.