Maharashtra: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना उद्धव गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो मशाल गाने में कोई बदलाव नहीं करेंगे.
उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग को चुनौती देते हुए कहा कि "कल हमें चुनाव आयोग की तरफ से एक चिट्ठी मिली। हमारे पार्टी का चिह्न अब 'मशाल' है। हमने आगामी चुनाव के लिए मशाल गाना भी लॉन्च किया है। जब इसे चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया, तब उन्होंने दो शब्द 'हिन्दू हा तुझ धर्म' और 'जय भवानी, जय शिवाजी' हटाने के लिए कहा। मैं चुनाव आयोग को कहना चाहूंगा कि हम इसे नहीं हटाएंगे"
उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी समेत बीजेपी के दूसरे नेता चुनावी रैली में राममंदिर का जिक्र करते हैं, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री ने बजरंग बली की जय कहा था. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगर वे फिर से सत्ता में आते हैं तो सभी को दर्शन के लिए अयोध्या के राम मंदिर में ले जाया जाएगा. ऐसे में उन्हें क्यों कहा जा रहा है. दरअसल चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह 'मशाल' पर बने उद्धव गुट के गाने में दो बदलाव करने को कहा था. आयोग ने दो शब्द 'हिन्दू हा तुझ धर्म' और 'जय भवानी, जय शिवाजी' हटाने के लिए कहा था.
Kejriwal की Diabetes कितनी पुरानी ? AAP के मंत्री ही हुए कंफ्यूज !