Mallikarjun Kharge: लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज़ की वोटिंग के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार थम गया. अब 1 जून को देश भर की 57 सीटों पर मतदान होना हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश की जनता चार जून को वैकल्पिक सरकार का जनादेश देगी और I.N.D.I.A गठबंधन पूर्ण बहुमत हासिल करते हुए देश को एक समावेशी और राष्ट्रवादी सरकार देगा.'
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि 'प्रधानमंत्री ने पिछले 15 दिनों में अपने भाषणों में 758 बार अपना नाम लिए. 232 बार कांग्रेस का नाम लिया. 573 बार I.N.D.I.A गठबंधन और विपक्ष का नाम लिया, लेकिन बेरोजगारी के बारे में एक बार भी बात नहीं की.
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खड़गे ने लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने का भरोसा जताया और कहा कि वे सभी को साथ लेकर चलेंगे.
उन्होंने चुनाव आयोग पर पीएम मोदी के "विभाजनकारी" भाषणों पर कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया. खड़गे ने कहा, 'अपने चुनावी भाषणों में पीएम मोदी ने 421 बार मंदिर-मस्जिद और विभाजनकारी शब्द बोले. उन्होंने 224 बार मुस्लिम, अल्पसंख्यक जैसे शब्द बोले लेकिन चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ कार्रवाई की.'
ये भी देखे : Rahul Gandhi : थम गया चुनाव प्रचार, राहुल गांधी ने जारी किया वीडियो सन्देश