कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान शुरू होने के बाद सोमवार को लोगों से नफरत और तानाशाही के लिए नहीं, बल्कि भाईचारे और लोकतंत्र के लिए मतदान करने का आह्वान किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खड़गे ने लिखा- "प्रिय देशवासियों, लोकतंत्र और संविधान को सुरक्षित रखना है तो मतदान जरूर करना है. EVM पर बटन दबाने से पहले याद करें कि हमें प्रेम और भाईचारे के लिए वोट डालना है, नफरत के लिए नहीं, बेरोज़गारी व महँगाई के ख़िलाफ़ वोट डालना है, चंद पूँजीपतियों को और अमीर बनाने के लिए नहीं, अपने मौलिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए वोट डालना है, अधिकारों को छीनने वालों के लिए नहीं, न्याय के लिए वोट डालना है, अन्याय व अत्याचार के लिए नहीं, लोकतंत्र के लिए वोट डालना है, तानाशाही के लिए नहीं."
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी , गृहमंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया था और वोटर्स से अपील की थी कि वो भारी संख्या में मतदान करें.
Lok Sabha Election: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया मतदान