'दंगे के अलावा BJP के पास कोई गारंटी नहीं है...उनकी एक ही गारंटी है दंगा करो-वोट लूटो' ये आरोप लगाए हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने. असम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'दंगा मोदी सरकार की एकमात्र गारंटी है. मुझे विश्वास नहीं है कि मोदी किसी के लिए कुछ करेंगे. ये सरकार 'जुमलेबाज' सरकार है...मैं किसी भी धमकी से नहीं डरती.'
इसके साथ ही उन्होंने BJP सरकार पर देश को डिटेंशन कैंप यानी 'हिरासत शिविर' में बदलने का आरोप लगाया.
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी वाले आज रामनवमी के दिन भी दंगा करवा सकती है.
कोई लोकतंत्र और चुनाव नहीं होगा- ममता
असम में 4 TMC उम्मीदवारों के समर्थन में सिल्चर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि, 'अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटते हैं तो कोई लोकतंत्र और चुनाव नहीं होगा.' बनर्जी ने कहा कि, 'बीजेपी ने पूरे देश को डिटेंशन कैंप बना दिया. मैंने अपने जीवन में इतना खतरनाक चुनाव कभी नहीं देखा.'
CAA, NRC लागू नहीं होगी- ममता
अगर I.N.D.I गठबंधन जीतता है, तो राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC), नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और समान नागरिक संहिता नहीं होगी. हम सभी भेदभावपूर्ण कानूनों को रद्द कर देंगे.'
ये भी पढ़ें: 'Amul Baby' की तुलना में बाघों-गैंडों को देखना ज्यादा पसंद करेंगे लोग', हिमंता ने प्रियंका पर साधा निशाना