लोकसभा चुनावों के बीच तमाम नेताओं का एक दूसरे पर वार-पलटवार जारी है. इसी बीच पीएम मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के बैरकपुर, उत्तर 24 परगना में चुनावी जनसभा में बोलते हुए कहा कि, "इन लोगों ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है.तुष्टिकरण की ज़िद में INDI गठबंधन SC-ST-OBC को मिलने वाला आरक्षण भी छीनना चाहती है.ये लोग कह रहे हैं कि आरक्षण अब मुसलमानों को दिया जाए.पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को दिया जाए... कर्नाटक में कांग्रेस ने OBC को मिलने वाले सारे आरक्षण मुसलमान को दे चुकी है... वोट बैंक की इसी राजनीति ने CAA जैसे मानवता की रक्षा करने वाले कानून को विलेन बना दिया..."
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Marriage: क्या राहुल गांधी जल्द करने वाले हैं शादी? रायबरेली के मंच से किया ये ऐलान
अब पीएम मोदी के इस बयान पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पलटवार किया है ममता बनर्जी ने कहा, "उन्होंने(प्रधानमंत्री) एक जनसभा में कहा मुसलमान SC-ST-OBC का आरक्षण छीन लेंगे.कैसे छीन लेंगे? डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान की रचना की है, हम उस संविधान को बिखरने नहीं देंगे और ना ही मुस्लिम कभी ऐसा करेंगे क्योंकि वे(मुस्लिम) जानते हैं कि बहुसंख्यक, SC-ST-OBC और अल्पसंख्यक जातियां सभी अलग-अलग हैं.आपका आरक्षण वे(मुस्लिम) लोग कैसे ले लेंगे? यह बातें झूठी हैं, इतना झूठ कहते हैं.छोटा बच्चा भी अगर झूठ बोलता है तो उसकी मां उसे मारकर सही करती है लेकिन प्रधानमंत्री जैसे व्यक्तित्व अगर झूठ कहें तो क्या किया जाता है? तब उनके खिलाफ वोट करके, उन्हें वोट की चोट दी जाती है.ऐसे ही विचार वाले लोगों ने देश बेच दिया, जाति बेच दी और मानवता बेच दी है."