Lok Sabha Elections: देश में लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में हैं.1 जून को सातंवे चरण की वोटिंग है और इसकी के चुनाव समाप्त हो जाएंगे लेकिन जैसे जैसे देश में चुनाव समाप्ति की ओर बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे नेताओं के बीच तीखे वार-पलटवार देखने को मिल रहे हैं. अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "अमित शाह को ये दिव्य ज्ञान कहां से प्राप्त हो रहा है? 2014 में तो वे देश को कांग्रेस मुक्त कर रहे थे और अब उन्होंने खुद भाजपा को कांग्रेस युक्त कर लिया... कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों से लाए गए लोग मंत्री बन रहे हैं। अमित शाह उसकी चिंता करें. जीत-हार 4 जून को तय होगी... राजनीतिक पार्टी के नेता को राजनीतिक जुबान बोलनी चाहिए.ये जुबान राजनीतिक नहीं है."
सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के गोसाईपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि " 4 जून को परिणाम आने वाला है पीएम मोदी 400 पार करने वाले हैं और मैं एक और भविष्यवाणी करने जा रहा हूं कि 4 जून को दोपहर 2 बजे राहुल गांधी और INDIA गठबंधन वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहेंगे कि हम चुनाव EVM के कारण हारे हैं..'