ये वीडियो पश्चिम बंगाल से सामने आया है...एक तरफ वोटिंग चलती रही तो दूसरी तरफ हिंसा. लोकसभा चुनाव में जहां EVM दिखनी थी वहां बम दिखे. कहीं पोलिंग एजेंट्स् को रोका गया तो कहीं वोटर्स से मारपीट हुई. खबर है कि चंदामारी में बीजेपी नेता से मारपीट हुई और वो बुरी तरह घायल हो गए.
फालीमारी में बूथ से 200 मीटर की दूरी से बम बरामद किया गया तो बीजेपी ऑफिस को फूंक दिया गया. टीएमसी पर आरोप है, "जब शीतलकूची में वोटर वोट डालकर घर जा रहा था कि तभी उस पर हमला किया गया और उसकी आंख पर गंभीर चोट आई है." अहम ये है कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सबसे ज्यादा पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है फिर भी हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं.