Lok Sabha Elections: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने लोकसभा चुनाव में गुलाम नबी आजाद को सीधी टक्कर देने का ऐलान कर दिया है. रविवार को पीडीपी ने एलान किया कि पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजोरी सीट से चुनावी ताल ठोकेंगी. इसी सीट से डीपीएपी प्रमुख गुलाम नबी आजाद भी चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अनंतनाग-राजोरी सीट से कंगन से पूर्व विधायक मियां अल्ताफ को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. उधर, जम्मू कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री अल्ताफ बुखारी की पार्टी (अपनी पार्टी) ने जफर इकबाल मन्हास को अनंतनाग-राजोरी सीट से उम्मीदवार बनाया है.
महबूबा ने कही ये बात
महबूबा मुफ्ती ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी पिछले कुछ सालों में हमलों की एक श्रृंखला का शिकार हुई है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने तय किया था कि वे लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) ने उनसे बिना पूछे तीनों सीटों पर उम्मीदवार उतारे. उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने उनकी पार्टी के लिए नकारात्मक टिप्पणियां की, जिससे उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को काफी ठेस पहुंची है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीनों सीटों पर लड़ने के फैसले के सार्वजनिक होने के बाद ही PDP ने अपने दम पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.
PDP ने इन्हें भी दिया टिकट
इसके साथ ही पीडीपी ने श्रीनगर सीट से वहीद उर रहमान पर्रा और बारामुला सीट से फैयाज अहमद मीर को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: 'Kangana Ranaut ने कहा था उन्हें बीफ पसंद है', कांग्रेस नेता के दावे पर बवाल