बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से RJD उम्मीदवार मीसा भारती ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके पिता और आरजेडी प्रमुख लालू यादव भी मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने से पहले मीसा भारती ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना रोड शो पर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, "...10 वर्षों से इस देश पर प्रधानमंत्री राज कर रहे हैं। देश की जनता ने उन्हें दो बार मौका दिया। अगर उन्होंने काम किया होता तो उन्हें कल रोड शो करने की जरूरत नहीं पड़ती... इस रोड शो से बिहार की जनता को परेशानी ही हुई है."
वहीं RJD नेता व सारन लोकसभा सीट से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने PM मोदी के बिहार दौरे पर कहा, "भाजपा के लोग 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ' की बात करते हैं लेकिन इन्होंने एक भी बेटी को टिकट नहीं दिया है."