Misa Bharti vs Chirag Paswan: लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. शनिवार 1 जून को सांतवें और आखिरी चरण का मतदान होना है.
उधर बिहार के पाटलिपुत्र से INDIA गठबंधन की उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा 'चुनाव अभियान अच्छा रहा, जिस प्रकार जनता का प्यार-आशीर्वाद मिला उसके लिए मैं धन्यवाद करना चाहती हूं, जनता का विश्वास INDIA गठबंधन पर दिख रहा है, प्रधानमंत्री ने 10 साल में जितने भी वादे किए, एक भी वादा पूरा करने का काम नहीं किया. प्रधानमंत्री ने अगर किसी राज्य को ठगने का काम किया है तो वह बिहार है. बिहार को धोखा देने का काम हुआ है. बेरोजगारी-पलायन यहां बड़ी समस्या है. NDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. '
इस पर पलटवार करते हुए LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि 'चौंकाने वाले नतीजे आएंगे, 2019 से ज़्यादा 2024 में चौकेंगे. ये मटन पार्टी करेंगे क्योंकि 4 जून के बाद इनके पास कोई काम नहीं बचेगा. प्रधानमंत्री तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. बिहार की 40 की 40 सीटें हम जीत रहे हैं.'