शनिवार को पीएम मोदी ने बिहार के पाटलिपुत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.पीएम ने RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि "LED के बल्ब का जमाना चल रहा है और बिहार एक लालटेन लेकर घूम रहे हैं.ये ऐसा लालटेन है जो सिर्फ एक ही घर में रौशनी कर रहा है.बिहार में इस लालटेन ने अंधेरा ही अंधेरा फैलाया है."
अब पीएम मोदी के इस बयान पर मीसा भारती ने पलटवार किया है. RJD उम्मीदवार मीसा भारती ने PM मोदी की टिप्पणी पर कहा, "गांव में महिलाएं कह रही हैं कि बहुत ज्यादा बिजली बिल आ रहा है, INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम लोग 200 यूनिट बिजली फ्री देने जा रहे हैं.PM मोदी को कुछ भी भाषण देने दीजिए, आज भी बिहार में लालटेन युग ही है.