Kejriwal On PM Modi: जेल से रिहाई के बाद अपनी पहले चुनावी संबोधन में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी से लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी तक पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने पीएम मोदी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए.
BJP बदलेगी यूपी का सीएम- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'इन्होंने आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म कर दी. शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने मध्य प्रदेश का चुनाव जिताया, उन्हें CM नहीं बनाया, उनकी राजनीति खत्म कर दी. वसुंधरा राजे, खट्टर साहब, रमन सिंह की राजनीति खत्म कर दी अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है. अगर ये चुनाव ये जीत गए तो दो महीने में उत्तर प्रदेश का CM बदल दिया जाएगा... यही तानाशाही है.'
केजरीवाल बोले- अमित शाह को PM बनाना चाहते हैं मोदी
केजरीवाल ने कहा, 'अगला नंबर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का है. चुनाव जीतने पर पीएम मोदी, यूपी का सीएम बदल देंगे. योगी की राजनीति को खत्म करने की साजिश हो रही है. ये वन नेशन-वन लीडर बनाना चाहते हैं. बीजेपी बताए उनका पीएम कौन होगा? क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल 75 साल के हो रहे हैं. तो बीजेपी बताए कि उनका अगला पीएम कौन होगा. मोदी जी अमित शाह को पीएम बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं.'
BJP बताए उनका अगला PM कौन होगा ? - केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा कि, 'मैं भाजपा से पूछता हूं कि आपका PM कौन होगा? मोदी जी अगले वर्ष 75 साल के हो रहे हैं, भाजपा के अंदर 2014 में मोदी जी ने खुद नियम बनाए थे कि BJP में जो भी 75 साल का होगा उसे रियाटर कर दिया जाएगा... अब मोदी जी रिटायर होने वाले हैं... अगर इनकी सरकार बनी तो सबसे पहले दो महीनों में वे योगी जी को निपटाएंगे, इसके बाद अगले साल सबसे खास अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे... मोदी जी अपने लिए वोट नहीं मांग रहे हैं ये अमित शाह के लिए वोट मांग रहे है.'
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal अपनी पत्नी सुनीता के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस वाले हनुमान मंदिर पहुंचे, देखें VIDEO