Lok Sabha Elections की फाइट में भगवान राम की एंट्री हो गई है. राम जी के ऊपर पीएम मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच वार-पलटवार देखने को मिला. दरअसल, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी मंच से समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा था. प्रधानमंत्री ने मंच से संबोधन में कहा कि, 'सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे.'
सपा, कांग्रेस को तो राम से इतनी दुश्मनी...
उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की तैयारी भी कर ली है. इनके लिए तो उनका परिवार और पावर यही उनका खेल है. सपा, कांग्रेस ‘राम’ से इतनी दुश्मनी है कि उन्होंने रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया.'
ये (BJP) कहती है कि वो राम को लाए हैं- केजरीवाल
पीएम मोदी के इस बयान के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भगवान राम का जिक्र किया है. झारखंड के जमशेदपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'इस दुनिया में हम सभी को भगवान राम लाए हैं. ये नारा देते हैं कि ये (BJP) भगवान राम को लाए हैं. हम सभी का वजूद भगवान राम और भगवान जगन्नाथ की वजह से है. इस बार इनके ख़िलाफ़ बटन दबा कर इनका अहंकार तोड़ना है.'
ये भी पढ़ें: Nana Patole Vs Himanta Biswa Sarma: नाना पटोले ने बीजेपी के PoK वाले बयान पर ली चुटकी