लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में प्रचार के लिए BJP और कांग्रेस ने शनिवार को राजस्थान (Rajasthan) की धरती पर अपना पूरा दम दिखाया. एक तरफ कांग्रेस (Congress) ने राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में एक बड़ी रैली का आयोजन किया. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत तमाम नेताओं ने BJP और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
'हमारे देश का लोकतंत्र खतरे में है'
इस दौरान कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा, 'मोदी जी खुद को महान मानकर देश और लोकतंत्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे हैं. विपक्षी नेताओं को डराने, धमकाने और भाजपा में शामिल कराने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं...हमारे देश का लोकतंत्र खतरे में है.
'हर पन्ने पर भारत के टुकड़े करने की बू आ रही'
वहीं, राजस्थान के अजमेर में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कल कांग्रेस पार्टी ने एक झूठ पुलिंदा जारी किया है, अपना घोषणा पत्र जारी किया है... हर पन्ने पर भारत के टुकड़े करने की बू आ रही है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में वो ही सोच झलकती है जो सोच आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी...' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आपका सपना मोदी का संकल्प है. हमें 2047 तक भारत को विकसित बनाना है...' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'देश के इतिहास में कभी-कभी ऐसे मौके आते हैं, जब देश के नागरिकों का एक फैसला अगले सैकड़ों वर्षों का भविष्य तय करता है. 2024 का ये चुनाव ऐसा ही एक बड़ा अवसर है.'
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: BJP विधायक के बिगड़े बोल, कैमरे के सामने महिला नेता को कहे अपशब्द