Modi vs Sonia: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता से भावुक अपील की थी और कहा था कि मैं अपने बेटे को आपको सौंपती हूं वो आपको निराश नहीं करेगा.
बेटे राहुल गांधी के लिए वोट मांगने की इस अपील के बाद पीएम मोदी ने कुछ दिनों बाद जमशेदपुर में हमला किया है. प्रधान मंत्री ने कहा कि कोरोना के बाद सोनिया गांधी एक भी बार रायबरेली नहीं गईं. वो लोकसभा सीट को अपनी पुश्तैनी प्रॉपर्टी मानती हैं. पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वायनाड से भागकर राहुल रायबरेली पहुंचे हैं और इसे अपनी पारिवारिक संपत्ति मानते हैं. उन्होंने पार्टी पर विरासत कर लागू करने की योजना बनाने का भी आरोप लगाया.
गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने रायबरेली में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, "मैं अपना बेटा आपको सौंपती हूं...वह आपको निराश नहीं करेगा।"