PM Modi Vs Tejashwi Yadav: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आखिर क्यों कहना पड़ा कि बिहारी गुजराती से डरता नहीं है. दरअसल, चुनावी सीजन में अब पीएम मोदी और तेजस्वी यादव के बीच वार-पलटवार देखने को मिला है. पहले हम आपको बताते हैं कि पीएम मोदी ने तेजस्वी पर क्या वार किया. उसके बाद दिखाएंगे तेजस्वी ने पीएम के वार पर क्या पलटवार किया.
PM मोदी ने कही जेल जाने की बात
दरअसल, बिहार के काराकाट में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, 'मैं आज बिहार के लोगों को एक और गारंटी दे रहा हूं जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूट कर नौकरी के बदले ज़मीन लिखवाई है. कान खोल कर सुन लो उनका भी जेल जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है.'
तेजस्वी बोले- एक बार हाथ लगाकर तो दिखाइए
PM मोदी की तरफ से दिए गए जेल जाने वाले इसी बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया. उन्होंने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'बिहारी गुजराती से डरता नहीं है. ये झारखंड और दिल्ली नहीं है, एक बार हाथ लगाकर तो दिखाइए. बिहारी किसी से डरता नहीं है, हमारे भगवान कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ है। एक 75 साल के बुजुर्ग एक 34 साल के नौजवान को धमकी दे रहे हैं कि हमें चुनाव हराओगे तो हम तुम्हें जेल भेज देंगे...जनता फैसला करेगी.'
ये भी पढ़ें: Bengal: झाडग्राम में बीजेपी प्रत्याशी पर पत्थरबाजी, जान बचाकर भागे प्रणत टुडू