MP News: मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. राज्य विधानसभा चुनाव के वक्त वो सरकारी नौकरी छोड़ कर राजनीति में आई थीं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो फिर से अपनी नौकरी में वापस जा सकती हैं.
निशा बांगरे ने अपने इस्तीफे में कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है उन्होने कहा है कि उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट का आश्वासन दिया गया था इसके बाद उन्होने डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा दिया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. निशा को कांग्रेस ने मुख्य प्रवक्ता बनाया था. लेकिन 6 महीने के अंदर ही उनका राजनीति से मोहभंग हो गया. डॉ भीमराम आंबेडकर की जयंती के मौके पर उ्होने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को पत्र भेजकर दायित्वों से मुक्त करने का अनुरोध किया