लोकसभा चुनाव के 5 चरण पूरे चुके हैं. जैसे जैसे चुनाव अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है नेताओं के एक दूसरे पर हमले भी तेज़ होते जा रहे हैं.महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान "PM मोदी के तीसरा कार्यकाल के 6 महीने के भीतर PoK भारत में आ जाएगा" पर महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कल कहा, "...चीन ने जिस तरह से देश की सीमाओं को अतिक्रमण करके रखा है.उस पर योगी आदित्यनाथ क्यों नहीं बोलते? सीता जी का अपहरण करने रावण भी भगवा वस्त्र पहन कर आया था...भगवा रंग के कपड़े पहनकर गलत नीतियों का समर्थन करना ग़लत है.''
नाना पटोले के बयान पर पीएम असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने पलटवार करते हुए कहा है कि "चीन ने किसी इलाके पर कब्ज़ा नहीं किया है, नाना पटोले चाहे तो हम उन्हें चीनी सीमा पर भेज सकते हैं. वे चाहें तो देखकर आ जाएं..."