देशभर में चुनावी माहौल है. लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग हुई. सातवें चरण की 58 सीटों पर आज शाम मतदान पूरा हो गया है. लोकसभा चुनाव के खत्म होने के साथ ही देश की जनता को इस सवाल का बेसब्री से इंतजार है कि सरकार किसकी बनेगी. ऐसे में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं.अधिकतर एग्जिट पोल में NDA के बहुमत मिल रहा है.
अब इन एग्जिट पोल के अनुमान पर INDIA गठबंधन के नेताओं का रिएक्शन भी आना शुरू हो गए है.आइए एक नज़र डालते हैं INDIA गठबंधन के नेताओं के बयान पर.