शुक्रवार सुबह 11 बजे NDA दल की बैठक होगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर होने वाली इस बैठक में नई सरकार के गठन और मंत्रीमंडल पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है. खबर है कि पीएम मोदी आठ या नौ जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू रेल और कृषि मंत्रालय की मांग कर रही है वहीं टीडीपी ने लोकसभा स्पीकर का पद मांगा है. JD (S) ने भी केंद्र में दो मंत्रालय मांगे हैं. इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी गुरुवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं.
एक तरफ जहां इंडिया ब्लॉक के नेता नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को एनडीए गुट से अलग करने के लिए मनाने की आखिरी कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली में सरकार गठन की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए गठबंधन नेताओं की एक अहम बैठक की अध्यक्षता की.
बैठक में किंगमेकर के तौर पर उभरे चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार भी मौजूद थे. हालांकि नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से एनडीए गुट का नेता चुना गया था, लेकिन माना जा रहा है कि कुमार ने भाजपा नेता से सरकार गठन में देरी न करने को कहा है. इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कुमार ने मोदी से कहा, “जल्दी कीजिए.” इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक, कुमार ने कथित तौर पर मोदी से कहा, “सरकार बनाने में कोई देरी नहीं होनी चाहिए. हमें इसे जल्द से जल्द करना चाहिए.”
NDA की बैठक में नरेंद्र मोदी से नीतीश कुमार ने क्या कहा? अब हुआ खुलासा!