Kachchatheevu Island पर जारी संग्राम अभी थमा ही नहीं था कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से भाजपा उम्मीदवार बिष्णु पद रे के बयान पर नया विवाद शुरू हो गया. बिष्णु पद रे ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कोको द्वीप म्यांमार को गिफ्ट में दिया था." बिष्णु पद रे बोले, सबसे पुरानी पार्टी ने हमेशा भारत विरोधी भावनाओं को बढ़ावा दिया और जल्द ही सभी लोग कांग्रेस मुक्त अंडमान देखेंगे."
भाजपा उम्मीदवार बिष्णु पद रे ने कहा, "कोको द्वीप उत्तरी अंडमान द्वीप समूह का हिस्सा था लेकिन इसे म्यांमार को उपहार में दे दिया गया." पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "बाहरी सुरक्षा चुनौतियों के सामने देश की रक्षा को मजबूत करने के लिए जिस तरह का धन आवंटित किया गया उसकी कल्पना भी कांग्रेस नहीं कर सकती."बता दें कि इससे पहले Kachchatheevu Island पर भी पर आरोप लगाए थे कि इसे श्रीलंका को दिया गया.
General Election 2024: जम्मू-कश्मीर में पोस्टल बैलट से वोट डालने की प्रक्रिया आज से शुरू