Lalu on Modi-Nitish: पटना के गांधी मैदान में 'जन विश्वास रैली' (Jan Vishwas Rally) को संबोधित करते हुए लालू यादव (Lalu Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा.
लालू यादव बोले, 'हमने नीतीश कुमार को कोई गाली नहीं दी. सिर्फ यही कहा कि वो पलटूराम हैं...नहीं पलटना चाहिए था..लेकिन दोबारा हमसे गलती हुई..तेजस्वी से गलती हो गई....दोबारा ये पलट गए...नरेंद्र मोदी के पैरों के नीचे चले गए....नीतीश कुमार को शर्म नहीं आती है...नीतीश कुमार का शरीर भी काम नहीं कर रहा है...आज की भीड़ देखकर उन्हें कोई और भी बीमारी हो सकती है.
BJP को नेस्तनाबूद कर देंगे- लालू
आने वाले लोकसभा चुनाव में हम लोग भारतीय जनता पार्टी को नेस्तनाबूद कर देंगे.
ये भी पढ़ें: Jan Vishwas Rally: PM नरेन्द्र मोदी हिन्दू नहीं हैं - लालू यादव