JDU Campaign Song: 'भागीरथ की जय-जयकार, बढ़े-बढ़ो नीतीश कुमार...' इन्हीं लाइनों से सजा है नीतीश कुमार की पार्टी JDU का कैंपेन सॉन्ग. लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए NDA की सहयोगी JDU ने अपना कैंपेन सॉन्ग रिलीज कर दिया है. भोजपुरी और हिन्दी में लॉन्च किए गए इस थीम सॉन्ग में नीतीश कुमार के विकास पुरुष की छवि दिखाई गई है. जो बिहार को बुरी स्थिति से निकालकर विकास की राह पर ले आते हैं. कैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं के सपनों को पूरा किया. इस गाने के बोल हैं, 'बढ़ा बढ़ा हो, लड़ा लड़ा हो (आगे बढ़ो और लड़ो) नीतीश कुमार'.
CM नीतीश की उपलब्धियों को दर्शाया
बिहार में जनता दल युनाइटिड ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए अपना कैंपेन सॉन्ग मंगलवार को लॉन्च कर दिया. आगामी चुनाव को लेकर सॉन्ग लॉन्च के मौके पर मंत्री विजय चौधरी समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. इस मौके पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा, 'आगामी चुनाव के सिलसिले में हम एक गीत लॉन्च कर रहे हैं. इस गीत में बिहार में नीतीश कुमार द्वारा किए गए काम और हासिल की गई उपलब्धियों को दर्शाया गया है.'
प्रचार वाहन भी किए गए रवाना
इस दौरान पार्टी नेताओं ने प्रचार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाई, जिनका उपयोग जेडीयू के उम्मीदवार अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार अभियान के दौरान करेंगे. गाने में नीतीश कुमार की छवि को विकास पुरुष के तौर पर दिखाया गया है जो बिहार को बुरी स्थिति से निकालकर विकास की राह पर ले आते हैं.
गाने में विकास कार्यों की झलक
ये गाना बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की तरफ से राज्य में किए गए विकास कार्यों पर आधारित है. इसमें महिलाओं के उत्थान और राज्य सरकार की नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में वंचित जातियों के लिए कोटा 50 से बढ़ाकर 65 प्रतिशत करने को प्रमुखता से दिखाया गया है.
कैंपेन सॉन्ग के वीडियो में दर्शाया गया है कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के तौर पर बिहार का कैसे विकास किया. बता दें कि जेडीयू बिहार की 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और वहां सात चरणों में चुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar: मैंने पिता को किडनी दी, लेकिन सारण की जनता के लिए जान हाजिर - रोहिणी आचार्य