'Nitish Kumar इस बार पलटी नहीं मारेंगे...' ये दावा JDU के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता केसी त्यागी के बयान के बाद किया जा रहा है. केसी त्यागी ने कहा है कि, 'NDA की बैठक के लिए नीतीश कुमार दिल्ली आए हैं. वे NDA के सपोर्ट में अपना समर्थन पत्र दाखिल करेंगे. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के पक्ष में भी समर्थन देंगे.'
केसी त्यागी ने दावा किया कि, 'INDIA गठबंधन में वापस जाने का सवाल ही नहीं उठता.'
ये भी पढ़ें: Andhra Pradesh: विधानसभा जीत के बाद चंद्रबाबू नायडू की पहली पीसी, NDA मीटिंग को लेकर कही ये बात