जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने बारामूला लोकसभा सीट से गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "आज 20 साल बाद लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा है...इससे पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत का क्या हाल है...नेशनल कॉन्फ्रेंस और INDIA गठबंधन मिलकर यह चुनाव लड़ रहे हैं, उम्मीद की जा रही है कि जम्मू-कश्मीर की 5 सीटें और लद्दाख की सीट पर हम कामयाबी हासिल करेंगे."