देश के तमाम EXIT Polls में जहां बीजेपी वाली NDA सरकार बनती दिख रही है वहीं एक EXIT Poll ऐसा भी है जिसमें INDIA गठबंधन की बल्ले-बल्ले होने का अनुमान जताया गया है. इस EXIT Poll के मुताबिक, देश में 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
DB LIVE ने 'INDIA' को जितवाया
यूट्यूब चैनल DB Live के एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन को 255 से 290 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि NDA को 207 से 241 सीटें मिलने का ही अनुमान है.
कांग्रेस ने कहा यही EXIT Poll होगा सच
कांग्रेस नेता लव दत्ता ने इस एग्जिट पोल को X अकाउंट पर शेयर करते हुए दावा किया है कि 4 जून को यही नंबर चुनाव परिणामों में दिखने वाले हैं.
DB LIVE ने आकंड़े चौकाने वाले
DB LIVE के EXIT Poll के अनुसार, उत्तर प्रदेश में NDA गठबंधन 46 से 48 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है. वहीं इंडिया गठबंधन को 32 से 34 सीट मिल सकती है. जबकि बसपा और अन्य का खाता भी नहीं खुल रहा है. वहीं, अगर बिहार की बात करें तो NDA को 14 से 16 सीट और इंडिया गठबंधन को 24 से 26 सीट मिल सकती हैं.
'बंगाल में TMC को फायदा'
इस एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. एग्जिट पोल में 40 राज्यों वाले राज्य में टीएमसी को 26-28 सीटें जबकि बीजेपी को 11-13 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
'दिल्ली में 'INDIA' को बड़ी बढ़त'
वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो इस एग्जिट पोल में आप और कांग्रेस के गठबंधन को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. दिल्ली में INDIA गठबंधन 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, NDA को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: Kanhaiya Kumar या Manoj Tiwari, दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट सीट पर किसे जिता रही जनता ? देखें EXIT Poll