Arvinder Singh Lovely : कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को शनिवार को लिखे पत्र में लवली ने कहा कि वह पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष पद पर बने रहने में असमर्थ हैं. अपने खत में उन्होने लिखा है
1.मुझे दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था, फिर भी मुझे किसी को अपॉइंट करने की इजाजत नहीं दी जा रही. दिल्ली के 150 ब्लॉक अध्यक्ष को अपॉइंट करने का मेरा फैसला भी रिजेक्ट कर दिया गया था
2.AAP के साथ गठबंधन को लेकर काफी दुखी थे अरविंदर सिंह लवली. उन्होने कहा कि AAP ने कांग्रेस के खिलाफ भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए थे। AAP के कैबिनेट के आधे मंत्री फिलहाल भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में हैं। इसके बावजूद, आला कमान ने दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन किया। हमने फैसले का सम्मान किया। मैंने न केवल सार्वजनिक रूप से इसका समर्थन किया, बल्कि यह भी तय किया कि दिल्ली यूनिट हाईकमान के आदेश के मुताबिक हो। AICC महासचिव (संगठन) के कहने पर, मैं केजरीवाल की गिरफ्तारी की रात सुभाष चोपड़ा और संदीप दीक्षित के साथ उनके घर पर भी गया, जबकि यह मेरे उसूलों के खिलाफ था
3. गठबंधन के बाद दिल्ली कांग्रेस को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मिले सिर्फ 3 सीटें.
4. दिल्ली में मात्र 3 सीटें मिलने पर मैनें अपनी दावेदारी खत्म कर दी ताकि दूसरे सीनियर नेताओं को उम्मीदवार बनाया जा सके. 12 मार्च 2024 को इससे संबंधित खबर अखबारों में भी आई थी
5. तीन सीटों में सीनियर नेताओं और स्थानीय नेताओं को नजरअंदाज कर दो सीटों नॉर्थ वेस्ट दिल्ली और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से जिन्हें टिकट दी गई इसकी जानकारी दिल्ली कांग्रेस को नहीं थी
Delhi Congress: अरविंदर सिंह लवली के घर पहुंचे कांग्रेस नेता, बाहर समर्थकों की नारेबाजी