Lok sabha election 2024: कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने पूर्णिया से नामांकन वापस लेने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि कई जगहों पर इंडिया गठबंधन के बीच फ्रेंडली फाइट है. इस दौरान उन्होने कहा कि "वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ लेफ्ट फ्रंट के डी राजा की पत्नी चुनाव मैदान में है. वहीं बंगाल में कांग्रेस और ममता बनर्जी एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं. उन्होने कहा कि कांग्रेस की परंपरागत सीट छीने जा रहे हैं. बिहार में नेताओं की पत्नी को टिकट दिया जा रहा है. चाहे राज वल्लभ की पत्नी हो या शहाबुद्दीन की पत्नी हो"
उन्होने दावा किया कि "पुर्णिया में सारे कांग्रेसी मेरे साथ हैं. यहां पर पूरी जनता मेरे साथ है. सब कुछ खत्म हो चुका है, यहां जनता चुनाव लड़ रही है. मेरे पास साधन नहीं है. इसलिए जनता यहां चुनाव लड़ रही है. सभी जाति का समर्थन और अल्पसंख्यक समुदाय का समर्थन मुझे मिल रहा है. मेरा रिश्ता आत्मीय है".
इसके जवाब में आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती ने कहा है कि "कहने को तो कुछ भी कहा जा सकता है लेकिन सभी कह रहे हैं सभी कार्यकर्ता हमारे साथ हैं. चाहे वो कांग्रेस का हो या आरजेडी का कार्यकर्ता हो". पप्पू यादव पर बाहर से कार्यकर्ताओं को लाने का आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि "पुर्णिया के आसपास के इलाकों सहरसा, मधेपुरा जैसे इलाकों से भीड़ इकट्ठा कर कहते हैं कि उनके साथ जनता है"