लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग से पहले सभी तैयारियों को पोलिंग सेटर्स पर पूरा किया गया. ये वीडियो महाराष्ट्र की है जहां से पहले लातूर में मतदान केंद्र संख्या 246 पर तैयारियां की जा रही हैं. महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग होनी है. गुजरात के अहमदाबाद से भी ऐसी ही वीडियो सामने आई जहां सुरक्षा के कड़े इंतजामों को देखा जा सकता है.
बिहार के खगड़िया में मतदान केंद्र संख्या 151 पर भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. वहीं कर्नाटक के हावेरी में भी चुनाव अधिकारी EVM चेक समेत अन्य तैयारियां करते दिखे. बता दें कि तीसरे चरण में 120 महिलाओं समेत 1,300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 17.24 करोड़ से अधिक वोटर्स कर रहे हैं.
Lok Sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू, उत्साह में दिख रहे वोटर्स