महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजित पवार ने अपनी पत्नी और बारामती लोकसभा सीट से NCP उम्मीदवार सुनेत्रा अजित पवार के साथ वोट डाला. बारामती लोकसभा क्षेत्र में मतदान देने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "हर चुनाव में जो भी उम्मीदवार हैं उनके प्रचार में काम करने वाले हर व्यक्ति को लगता है कि हमारा ही उम्मीदवार जीतकर आएगा लेकिन अभी तो शुरूआत है, अभी शाम के छ: बजने बाकी है."
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने भी मतदान किया. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा का ने कहा, "हम कम से कम 25 लोकसभा सीटें जीतने जा रहे हैं, माहौल बहुत अच्छा है...राघवेंद्र 2.5 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीतेंगे और इसके बारे में कोई संदेह नहीं है."
गुजरात में राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने नवसारी लोकसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला तो वहीं भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "तीसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है, बिना जल-पान के मतदान कर दिया है... ये वोट भारत को शक्ति देगा और लोकतंत्र को मजबूती देगा."
PM Modi Appeals To Voters: 'सबसे बड़ा दान है मतदान...' वोट डालने के बाद बोले प्रधानमंत्री मोदी