लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान हुआ. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. इस चरण में छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हुए. दिल्ली की 7 सीटों पर मतदान सहित उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की चार, ओडिशा की 6 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग हुई.
आम चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. वहीं बात यदि शनिवार को हुए छठे चरण की करें तो 59.07% मतदान हुआ. इसी बीच चुनाव आयोग ने जानकरी दी है कि अनंतनाग-राजौरी में हुई सबसे ज़्यादा वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर बताया कि अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र ने इतिहास रच दिया है, क्योंकि आम चुनाव 2024 में इसने पिछले 35 वर्षों में 51.35% के साथ सबसे अधिक मतदान दर्ज किया है. इसके साथ, कश्मीर घाटी के सभी तीन निर्वाचन क्षेत्रों में अब सबसे अधिक मतदान हुआ है