'PM Modi और गृह मंत्री अमित शाह नैतिक आधार पर इस्तीफा दें...' चुनाव नतीजों के बाद ये मांग की है TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने.
BJP और केंद्र पर बरसीं ममता बनर्जी
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने कहा, 'जो बीजेपी का साथ देगा, देश उसे माफ नहीं करेगा. मैं INDIA ब्लॉक को सपोर्ट करती हूं. केंद्र ने जो हमारे पैसे रोक रखे थे वो बीजेपी जारी करे. हम चाहेंगे मोदी जाए, देश चले. ये जीत इंडिया की जीत है, किसान की जीत है, पूरे देश की जीत है.'
चुनाव आयोग बीजेपी को 10-12 सीट जिताना चाह रही- ममता
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, 'चुनाव आयोग बीजेपी को अब भी 10 से 12 सीट जिताने की कोशिश कर रही है. अत्याचार की हार हुई है. जनता मैन ऑफ द मैच है. बीजेपी की हार का कारण बीजेपी का अहंकार है. INDIA ब्लॉक को नहीं तोड़ सकती है BJP. मैं बहुत खुश हूं कि बीजेपी सबसे बड़ी सिंगल पार्टी नहीं बन पाई. अभिषेक बनर्जी कल INDIA गठबंधन की बैठक में दिल्ली जाएंगे. अखिलेश यादव को बधाई देती हूं. बीजेपी की हार का कारण बीजेपी का अहंकार.'
ये भी पढ़ें: General Election: General Election: खरगे बोले- पीएम मोदी के भाषणों को लंबे समय तक याद रखा जाएगा