PM Modi Slams Congress: 'शहजादे को पीएम बनाने के लिए उतावला है पाकिस्तान', पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार

Updated : May 02, 2024 13:05
|
ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "संयोग देखिए, आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है, मजा ये है कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है... कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं, शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है और कांग्रेस तो पाकिस्तान की मुरीद है ही, पाकिस्तान और कांग्रेस की ये पार्टनरशिप अब पूरी तरह एक्सपोज हो गई है."

'कांग्रेस के समय पाकिस्तान का हउआ था'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जितने साल हमारे देश में कांग्रेस सरकार रही, बड़ा हउआ था पाकिस्तान का,  पाकिस्तान के आतंक का टायर पंचर हो गया है... जो देश कभी आतंकी एक्सपोर्ट करता था वो आटे के इम्पोर्ट के लिए दर दर भटक रहा है, जिसके हाथ में कभी बम गोला था उसके हाथ में आज भीख का कटोरा है... कांग्रेस की कमजोर सरकार आतंक के आकाओं को डोजियर देती थी लेकिन मोदी की मजबूत सरकार आतंकियों को घर में घुसकर मारती है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आणंद में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश ने 60 साल तक कांग्रेस का राज देखा है और देश ने 10 साल भाजपा का सेवा काल भी देखा है... वो शासन काल था ये सेवा काल है... कांग्रेस के 60 साल के शासन में करीब 60% ग्रामीण आबादी के पास शौचालय नहीं था, 60 साल बाद 10 साल में भाजपा सरकार ने शत प्रतिशत शौचालय बना दिए, 60 साल में कांग्रेस देश में सिर्फ 3 करोड़ ग्रामीण घरों तक ही नल से जल की सुविधा पहुंचा पाई यानी 20% भी नहीं, 10 साल में नल से जल पहुंचने वाले घरों की संख्या 14 करोड़ घर हो गई है, यानी 75% घरों में नल से जल पहुंचा है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, "60 साल में कांग्रेस ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, बैंकों पर कब्जा कर लिया और ये कहा कि बैंक गरीबों के लिए होने चाहिए। बैंकों का राष्ट्रीयकरण गरीबों के नाम पर करने के बावजूद भी कांग्रेस सरकार 60 साल में करोड़ों गरीबों के बैंक खाते नहीं खोल पाई, मोदी ने 10 साल में 50 करोड़ से ज्यादा जनधन बैंक खाते खोले."

Pakistan में हिंदू नेता दानेश कुमार पलयानी का दावा,‘सिंध में जबरन हो रहा हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन’

PM MODI

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा