पीएम मोदी लगातर धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं.आज पीएम मोदी बिहार चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा है कि "मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है. मोदी के लिए बाबा साहब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है" पीएम ने कहा INDIA गठबंधन को अपने वोटबैंक की गुलामी करनी है तो करें. उनको वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें. मैं SC, ST OBC के आरक्षण के साथ डटकर खड़ा हूं, खड़ा रहूंगा."
इसके अलावा पीएम ने कहा कि "सीएम नीतीश कुमार ने नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को पटरी पर ले आई.आने वाले पांच साल में हमें और भी विकास कार्य करने हैं.आने वाले पांच साल भारतीय रेल के आधुनिकीकरण के स्वर्णिम साल होने वाले हैं".
आपको बता दें कि बिहार में सख्त सुरक्षा के बीच लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आठ सीटों पर वोटिंग जारी है. इसके बाद बिहार के कुछ हिस्सों में 1 जून को भी मतदान होगा.