PM Modi: पीएम मोदी ने उधमपुर में धारा 370, परिवारवाद, पर्यटन से लेकर विकसित जम्मू कश्मीर तक की बातें कहीं. उन्होने इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा साथ ही कहा कि पीएम मोदी का सपना विकसित भारत है जिसे पूरा करने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं. उन्होने कहा कि विकसित जम्मू कश्मीर के निर्माण की गारंटी उन्होने जनता से किया है. विपक्ष पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि ये लोग परिवार द्वारा परिवार को, परिवार के लिए सरकार चलाते थे. पीएम ने कहा कि
"ये कहते थे कि 370 हटी तो आग लग जाएगी, लेकिन जम्मू कश्मीर के नौजवानों ने आईना दिखा दिया. अब जम्मू कश्मीर में उनके झूठे वादे भ्रम की मायाजाल नहीं चल पा रही है तो जम्मू कश्मीर के बाहर देश में भ्रम फैलाने का काम कर रहे विपक्षी दल"
पीएम ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में विकास भी हो रहा है और विश्वास भी बढ़ रहा है. आज जम्मू कश्मीर के चप्पे चप्पे में एक ही गूंज सुनाई दे रही है. सरकार जब मजबूत होती है तो जमीन पर दिखती है. 1992 में भव्य स्वागत का पीएम ने जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने का मिशन था. उन्होने कहा कि 2014 में वैष्णो देवी के दर्शन के बाद दी थी गारंटी.
मोदी ने अपनी गारंटी पूरी कर दी. पीएम ने कहा कि 60 वर्ष की समस्या का समाधान किया गया. पीएम ने कहा कि अगले 5 साल तक के लिए मुफ्त राशन की गारंटी दी, नल- जल योजना के तहत दूर दराज इलाकों तक शुद्ध जल पहुंचाने की गारंटी दी यहां तक कि मोबाइल टावर दूर दूर पहाड़ों पर भी कम्यूनिकेशन में दिक्कत न हो इसका काम भी किया
Jammu Kashmir को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा, जल्द होंगे विधानसभा चुनाव- पीएम मोदी