Mother's Day : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिम बंगाल के हुगली में सार्वजनिक सभा के दौरान मदर्स डे पर खास गिफ्ट दिया गया. उनके दो समर्थक उनकी मां स्वर्गीय हीराबेन पटेल का चित्र लेकर हाथ ऊपर किए हुए दिखे. जिसपर पीएम मोदी ने कहा कि "ये दो सज्जन मां की तस्वीर बना के लाएं हैं आप दोनों का बहुत बहुत धन्यवाद" उन्होने सभा में आए दोनों समर्थकों से अपना एड्रेस देने के लिए भी कहा ताकि वो उन्हें खत के जरिए जवाब दे सकें.
पीएम ने कहा कि पश्चिम में आज मदर्स डे मनाया जा रहा है लेकिन हमारे यहां हर दिन मदर्स डे होता है. हम मां की पूजा करते हैं चाहे वो अपनी मां हो, देवी मां हो या भारत माता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "TMC सरकार केंद्र की योजनाओं में भी लूट-खसोट की पूरी कोशिश कर रही है। भाजपा सरकार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देती है लेकिन यहां TMC सरकार केवल उन्हीं लोगों के पैसे रिलीज करती है, या तो वे TMC से जुड़े हैं या फिर TMC वालों को 'कट' देते हैं। दूसरे गरीबों को ये लोग हमारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने दे रहे हैं..."
पीएम मोदी ने कहा, "TMC ने घोटालों को अपना फुलटाइम बिज़नेस बना लिया है। कांग्रेस हो, लेफ्ट हो या INDI गठबंधन की कोई और पार्टी, भ्रष्टाचार इनका सामान्य चरित्र है। INDI गठबंधन की ज्यादातर पार्टियां छिपकर घोटाले करती हैं लेकिन TMC घोटालों का खुला उद्योग चलाती है। यहां का लॉटरी स्कैम भी इसका उदाहरण है... इसका नुकसान बंगाल का युवा उठा रहा है। इस लॉटरी घोटाले के पीछे कौन है?... इस लॉटरी घोटाले के पीछे हैं, TMC के भ्रष्ट नेता और ये दूर-दूर तक फैले हुए हैं। लेकिन ये TMC सरकार उन्हें भी बचा रही है।"