पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांकुड़ा में रैली करके पीएम मोदी समेत केंद्र सरकार पर निशाना साधा. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, "मोदी की गारंटी का मतलब है जून के बाद सभी विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे डालना." ममता बनर्जी बोलीं, "पूरे देश को जेल में डालो, हम आपसे नहीं डरते. लोकसभा चुनाव के बाद बंगाल में तृणमूल सरकार ही रहेंगी लेकिन इसके बावजूद हम इस तरह की धमकियां आपको नहीं दे रहे हैं."
CM ममता बनर्जी ने NIA पर भी तंज कसा और कहा, "बिना स्थानीय पुलिस को सूचित किए आप भूपतिनगर में छापेमारी करने गए जो बेहद गलत है." बांकुड़ा में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पारंपरिक ढोल बजाया और पारंपरिक नृत्य किया.
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने भी बंगाल में रैली करके मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा था. अपनी रैली के दौरान पीएम मोदी ने संदेशखाली का भी मुद्दा उठाया था और राज्य सरकार को जमकर घेरा था. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम पार्टियों के नेता रैली कर एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
Maharashtra: संजय राउत खिचड़ी घोटाले के किंगपिन- संजय निरुपम