AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के किशनगंज में PM मोदी पर निशाना साधा. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "PM मोदी की एक ही गारंटी है- 'मुसलमानों से नफरत की गारंटी', वे 2002 से यही कर रहे हैं। देश में मुसलमानों की आबादी 17 करोड़ है, वे 140 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री हैं, क्या वे मुसलमानों के प्रधानमंत्री नहीं है? इस तरह से मुसलमानों को रुसवा करना, इस तरह नफरत करना, अगर कल को देश में दंगा हो जाए तो जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी की होगी."
बता दें कि इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी की सीट पर उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने नामांकन दाखिल किया था. आपको बता दें कि AIMIM ने ही अकबरुद्दीन ओवैसी का बैकअप या वैकल्पिक उम्मीदवार के तौर पर नामांकन कराया है. ऐसा इसलिए कि किन्हीं कारणों से अगर असदुद्दीन ओवैसी का नामांकन खारिज हो जाता है तो AIMIM के बार बैकअप के तौर पर अकबरुद्दीन ओवैसी का नामांकन रहेगा और पार्टी का एक उम्मीदवार चुनाव में बना रहेगा.
Sam Pitroda: सैम पित्रोदा ने दी अपने बयान पर सफाई तो कांग्रेस ने भी किया किनारा...जानें पूरा मामला