PM Modi Interview: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (15 अप्रैल) को न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भी बयान दिया. अब इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने निशाना साधा है. राहुल ने कहा " जब आप नाम और तारीख देखेंगे तो पता चलेगा कि जिस दिन उन्होने पैसे दिए हैं उससे पता चलेगा कि जब उनलोगों ने इलेक्टोल बॉन्ड दिया है उसके बाद कॉन्ट्रेक्ट मिला या सीबीआई की जो जांच हो रही है वो रोक दिया गया है"
राहुल ने कहा कि " अगर उनकी (PM Modi)आंखों में देखेंगे तो उसमें झलक दिख जाएगी. पीएम ये समझा दें कि सीबीआई की जांच शुरू होता है और पैसा मिलता है तो सीबीआई जांच बंद हो जाती है. दूसरा एक बड़ा कॉन्ट्रेक्ट जब कंपनी हजारों करोड़ देती है तो उसके तुरंत बाद मिल जाता है."
राहुल गांधी के मुताबिक "ये दुनिया का सबसे बड़ा 'वसूली रैकेट' है, इसके मास्टरमाइंड नरेंद्र मोदी हैं."
Lok Sabha Elections 2024: 'सोचेंगे तो सब लोग पछताएंगे' इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोले पीएम मोदी