PM Modi Interview: पीएम मोदी ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि ईडी आज के समय में बेहतरीन काम कर रही है. उन्होने दावा किया है कि ईडी का एक्शन 97 % गैर राजनीतिज्ञों पर किया गया है. पीएम मोदी ने दावा किया कि ईडी और सीबीआई से जुड़े कोई भी कानून बीजेपी के शासनकाल में नहीं बनाए गये हैं.
चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "पहले जो लोग एक परिवार के करीबी होते थे, सिर्फ उन्हें ही चुनाव आयुक्त बनाया जाता था और उन्हें बाद में राज्यसभा या अन्य मंत्रालय भेज दिया था, लेकिन हम (भाजपा) उस स्तर का काम नहीं कर सकते" उन्होने कहा कि चुनाव आयोग में बदलाव के लिए बीजेपी कानून लेकर आई.
कांग्रेस के आरोप पर कि '400 पार से संविधान रद्द हो जाएगा' पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जो व्यक्ति UN में जाकर दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल भाषा का गुणगान करता है,किस आधार पर उस व्यक्ति पर आप ऐसे आरोप कैसे लगा सकते हैं?....समस्या उनमें (विपक्ष) है वे देश को एक ही सांचे में ढालना चाहते हैं। हम विविधता की पूजा करते हैं...हम इसका जश्न मनाते हैं..."
PM Modi Interview : सनातन के खिलाफ जहर उगलने वालों के साथ कांग्रेस क्यों? - पीएम