प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजादी के बाद से कांग्रेस समझती थी कि उसे देश को लूटने का लाइसेंस मिला हुआ है, 2014 में सरकार में आने के बाद मोदी ने कांग्रेस की लूट का लाइसेंस ही कैंसिल कर दिया है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारी सरकार ने गरीब के लिए एक-एक करके योजनाएं बनाईं, गरीब को उसका हक दिया। सरकार के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं...छत्तीसगढ़ वासियों ने, बस्तर के मेरे भाई-बहनों ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई है...आज उसी विश्वास से पूरा देश कह रहा है-फिर एक बार मोदी सरकार."
प्रधानमंत्री मोदी बोले, ""...देश की गरीब जनता आज कह रही है "खर्च कम कराए, बचत बढ़ाए बार-बार, फिर एक बार मोदी सरकार."