PM Modi ने बिहार के पटना में रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निजी हमला बोल दिया. पीएम मोदी ने कहा, 'आम आदमी पार्टी (आप) के आका की पत्नी तक के नाम पीएम पद की रेस में शामिल हैं.'
विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी बोले, 'इंडिया गठबंधन के सारे परिवारवादी मिलकर पीएम की कुर्सी को लेकर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं. इस योजना के तहत गांधी परिवार के बेटे से लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के आका की पत्नी तक के नाम पीएम पद की रेस में शामिल हैं.'
परिवारवाद के मुद्दे पर PM मोदी ने रैली में RJD सुप्रीमो लालू यादव को भी घेरा. उन्होंने कहा कि, 'एलईडी के जमाने में यहां बिहार में एक लालटेन भी है. मगर ये एक ऐसी लालटेन है, जो सिर्फ एक ही घर को रोशन कर रही है. बिहार में इस लालटेन ने अंधेरा फैलाने का काम किया है.'
बता दें कि RJD का चुनाव चिन्ह लालटेन है.
ये भी पढ़ें: General Elections: 'PM मोदी का रोड शो रोकने की साजिश...' धारा- 144 लगाने पर BJP ने क्यों लगाए ये आरोप?